राजसमंद में पटवारी 6 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

राजसमंद में पटवारी 6 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर, 21 जून, शुक्रवार। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की राजसमंद इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये अशोक कुमार पटवारी, कार्यालय तहसीलदार कुंभलगढ़ (अतिरिक्त चार्ज पटवार मण्डल बड़गांव, कोयल, ओलादर व कालिंजर) जिला राजसंमद को परिवादी से 6 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी. बी. की राजसमंद इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि कृषि भूमि का सीमाज्ञान कार्य करने की एवज में आरोपी अशोक कुमार पटवारी, कार्यालय तहसीलदार कुंभलगढ़ (अतिरिक्त चार्ज पटवार मण्डल बड़गांव, कोयल, ओलादर व कालिंजर) जिला राजसंमद द्वारा 8 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी राजसमंद इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिम्मत सिंह चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक श्री मंशाराम के द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी अशोक कुमार पटवारी, कार्यालय तहसीलदार कुंभलगढ़ (अतिरिक्त चार्ज पटवार मण्डल बड़गांव, कोयल, ओलादर व कालिंजर) जिला राजसंमद को परिवादी से 6 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी पटवारी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 2 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।

एसीबी जयपुर की उप महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Patwari arrested red handed while taking bribe of Rs 6,000 in Rajsamand

Jaipur, June 21, Friday. A.C.B. On the instructions of the headquarters, ACB. Ashok Kumar Patwari, Kar while taking action today by the Rajsamand unit of

Editor in chief Amjad Khan jaipurnews 7737376413

Design a site like this with WordPress.com
Get started