पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर उत्तर की बडी कार्यवाहीशातिर वाहन चोर मोहम्मद शाहरूख गिरफ्तार

पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर उत्तर की बडी कार्यवाही
शातिर वाहन चोर मोहम्मद शाहरूख गिरफ्तार

* मुल्जिम द्वारा 8 मोटरसाईकिल चुराने की वारदाते करना कबूल की एंव 6 मोटरसाईकिल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण पार्टस बरामद

चोरी की मोटरसाईकिल के पार्टस खरीदने वाला श्रवण कुमार उर्फ गुड्डु गिरफ्तार

मुल्जिम श्रवण कुमार उर्फ गुड्डु के कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिलो के भारी मात्रा मे पार्टस बरामद

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्रीमती राशि डोगरा डुडी आई.पी. एस ने बताया कि दिनांक 18.05.2024 को परिवादी श्री सिराजुद्दीन ने कर्बला मैदान से अपनी मोटरसाईकिल नम्बर RJ 14 JQ 4340 चोरी होने के सम्बन्ध मे रिपोर्ट पेश की जिस पर पुलिस थाना ब्रह्मपुरी पर मुकदमा दर्ज किया गया।

गठन पुलिस टीम का विवरणः जयपुर शहर में वाहन चोरी की वारदातो मे अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री बीजू जार्ज जोसफ आई.पी.एस. एंव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर प्रथम श्री कैलाशचन्द बिश्नोई आई.पी.एस द्वारा जयपुर आयुक्तालय के समस्त थानाधिकारियो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। श्रीमान के निर्देशो की पालना मे श्रीमती रानू शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव श्री शिवरतन गोदारा आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त आमेर जयपुर उत्तर के निर्देशन में श्री ईश्वर चन्द्र पारीक पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना ब्रह्मपुरी के नेतृत्व मे श्री जगदीश नारायण स.उ.नि., श्री रामनिवास हैड कानि.न. 2072, कानि प्रदीप न. 9209, कानि उमेशचन्द न. 4876 व पुलिस थाना आमेर से कानि श्री मनीष न. 8906 की टीम गठित की गई। उक्त गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी फुटैज देखकर कर चार्ट तैयार किया गया उसके पश्चात करीब 100 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देखे गये एंव गठित टीम द्वारा चिन्हित स्थानो पर सादा वस्त्रो मे रहकर रैंकी कर तकनीकी रूप से गहन छानबीन कर इससे सम्बन्धित आसूचनाओ का संकलन कर वाहन चोर को चिन्हित कर मोटरसाईकिल चोरी से चोरी का माल खपाने तक के नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया है।

नाम पता गिरफ्तारशुदा मुल्जिम – 1. मोहम्मद शाहरूख पुत्र श्री मोहम्मद रशीद जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी म.न.61 फकीरो की डूंगरी पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर उत्तर 2. श्रवण उर्फ गुड्डू पुत्र स्व. श्री गोविन्द राम जाति सिन्धी उम्र 60 वर्ष निवासी म.न. 20-सी शंकर कालोनी थाना गलता गेट जयपुर

मुल्जिमान से बरामद माल का विवरणः- मुल्जिम मोहम्मद शाहरूख के कब्जे से

माल मशरूका मोटरसाईकिल न. RJ-14-JQ-4340 बरामद की गई है इसके अलावा मुल्जिम के कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाईकिलो के चैचिस बरामद किये गये है। मुल्जिम श्रवण उर्फ गुड्डु के कब्जे से भारी मात्रा मे मोटरसाईकिलो के पार्टस बरामद किये गये है।

वारदात करने का तरीकाः- मुल्जिमान से अनुसंधान से सामने आया कि मुल्जिम

मोहम्मद शाहरूख स्वंय मोटरसाईकिल का मिस्त्री है एंव सूखे नशे का आदि है जो अपनी नशे की लत को पुरा करने के लिये दुपहिया वाहन चोरी कर लेता है तथा चोरीशुदा दुपहिया वाहन को सुनसान जंगल मे ले जाकर वाहन के पार्टस निकाल लेता है तथा पार्टस को मुल्जिम श्रवण उर्फ गुड्डु को औने पौने दामो मे बैचान कर अपने मंहगे शौक पुरे करता है। अब तक थाना ब्रह्मपुरी सहित पुलिस थाना गलतागेट, जयसिंहपुरा खोर इलाके की 8 वारदाते करना कबूल की है। गिरफ्तारशुदा मुल्जिम से गहनता से पूछताछ जारी है।

आपराधिक मुल्जिम मोहम्मद शाहरूख

कम सं

1.

मु. न. व दिनांक धारा

नाम थाना

चार्जशीट न. व दिनांक

137/23 दिनांक 01.04.23

379 भादसं

ब्रह्मपुरी

79/23 दिनांक 28.04.

23

फोटो गिरफ्तारशुदा मुल्जिम मोहम्मद शाहरूख

Major action taken by Police Station Brahmpuri Jaipur North

• Vicious vehicle thief Mohammad Shahrukh arrested

* The accused confessed to the crime of stealing 8 motorcycles and collected important information related to 6 motorcycles.

Editor in chief Amjad Khan jaipurnews 7737376413

Design a site like this with WordPress.com
Get started