जयपुर में पुलिस थाना हरमाड़ा का उपनिरीक्षक पुलिस (बैच-2021) 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर में पुलिस थाना हरमाड़ा का उपनिरीक्षक पुलिस (बैच-2021) 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर, 11 जून, मंगलवार। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की जयपुर नगर प्रथम इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये सोनूराम उपनिरीक्षक पुलिस (बैच-2021) पुलिस थाना हरमाड़ा, जयपुर पश्चिम, आयुक्तालय को परिवादी से 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी. बी. की जयपुर नगर प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण में धाराएँ हल्की करने, आरोपी परिवार के एक सरकारी कार्मिक मुलजिम नहीं बनाने तथा अधिक पी.सी. रिमाण्ड नहीं लेने की एवज में प्रति व्यक्ति 40 हजार रुपये के हिसाब से आरोपी सोनूराम उपनिरीक्षक पुलिस (बैच-2021) पुलिस थाना हरमाड़ा, जयपुर पश्चिम, आयुक्तालय द्वारा 2 लाख रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस श्री नीरज गुरनानी द्वारा मय टीम के कार्यवाही करते हुए आरोपी सोनूराम उपनिरीक्षक पुलिस (बैच-2021) पुलिस थाना हरमाड़ा, जयपुर पश्चिम, आयुक्तालय को परिवादी से 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Sub Inspector of Police (Batch-2021) of Harmada Police Station in Jaipur arrested red-handed while taking bribe of Rs 40 thousand.

Jaipur, June 11, Tuesday. A.C.B. ACB on the instructions of the headquarters. By Jaipur Nagar First Unit of

प्रधान संपादक अमजद खान जयपुरन्यूज 7737376413

Design a site like this with WordPress.com
Get started